हरियाणा सरकार ने तहसीलों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर

चंडीगढ़ । सरकार अपने स्तर पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कई प्रयास करती है.मगर सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आते हैं. सरकारी कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जाता है मगर खामियाजा सरकार को उठाना पड़ता है, यानी कि सरकारी कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार करना किसी भी सरकार के वोट बैंक पर सीधा प्रभाव डालता है. और सरकार की जो बदनामी होती है वह अलग से..

cm and dushant

हरियाणा के तहसीलों में लोगों को ज्यादा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.तहसीलों में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया था कि लोगों को अपना कार्य कराने के लिए कई दिनों तक चक्कर काटने पड़ते थे और अगर अपना कार्य जल्दी कराना होता है तो पैसे देकर करवाना पड़ता था. मगर अब लोगों को इन सभी समस्याओं से निजात मिल जाएगा, हरियाणा सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बता दें कि सरकार ने तहसीलों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि बिक्री विलेखों के निष्पादन में जनता की सुविधाओं के लिए डीड राइटर्स, कर्मचारियों द्वारा तहसील में फैलाए गए भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मुख्य सचिव के कार्यालय में यह 1800-180-2137 हेल्पलाइन नंबर लगाया गया है. साथ ही सरकार ने आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति तहसील में किसी भी कार्य के लिए आता है और अगर उसे समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो वह इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकता है, इसके लिए सरकार ने सभी रजिस्टी और सेल्स डीड कार्यलाओं के बाहर प्रचार प्रसार के लिए यह नंबर लगाने के आदेश दिए हैं, ताकि लोगों के पास यह नंबर आसानी से पहुंच सके और उन्हें किसी भी तरह की समस्या ना हो.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

इस नंबर की सबसे खास बात यह है कि आप इस टोल फ्री नंबर पर फोन करेंगे तो यह फोन सीधा हरियाणा सरकार के कार्यालय में जाएगा और आपकी शिकायत उच्च स्तरीय तरीके से होगी. यानी कि अगर आप भ्रष्टाचार की शिकायत करेंगे तो उस पर कारवाई होना लगभग तय है.इसलिए अगर आपको किसी भी तरह की समस्या होती है और आपको लगता है कि सरकारी कर्मचारी द्वारा आपका कार्य नहीं किया जा रहा है. और आप से रिश्वत ली जा रही है तो आप 1800-180-2137 टोल फ्री नंबर पर आसानी से कॉल कर सकते हैं. कॉल करने के बाद आपको कुछ जानकारियां देनी होगी यह बताना होगा कि किस तहसील का मामला है. आपसे जानकारी लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit