हरियाणा सरकार ने 23 अगस्त तक हटाया नाइट कर्फ्यू, जानें नए नियम

चंडीगढ़ । महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन अवधि को दो सप्ताह तक और बढ़ा दिया है लेकिन सरकार ने 23 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू हटा दिया है. नए नियमों के तहत समय संबंधित पाबंदी भी हटाई गई है. मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी जिला उपायुक्तो और हरियाणा पुलिस महानिदेशक को आदेश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

haryana cm

मास्क पहनना है अनिवार्य

मुख्य सचिव विजय वर्धन की और से जारी कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक मास्क लगाना अब भी अनिवार्य है. बिना मास्क के कोई सर्विस नहीं मिलेंगी. सरकारी संस्थाओं में सर्विस या सामान लेने जाना है तो मास्क जरुरी है वरना इंट्री नहीं मिलेंगी. राहत की बात यह है कि करीब 100 दिनों बाद बाजारों में दुकानें खोलने की समय-सीमा को समाप्त कर दिया गया है. हालांकि दुकानों पर सोशल डिस्टेंस व मास्क जैसे नियम पहले की तरह लागू रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit