मुख्यमंत्री का बड़ा बयान बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जल्द लेंगे फैसला

चंडीगढ़ । हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अभी वह प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के पीछे के कारणों का गहन अध्ययन कर रहे हैं. हरियाणा सरकार 31 मार्च तक कोरोना के बढ़ने के पीछे के कारणों का अध्ययन करेगी और 31 मार्च के पश्चात कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को रोकने हेतु हरियाणा सरकार कई बड़े कदम उठा सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

FotoJet 3

नागरिकों से की मुख्यमंत्री ने अपील

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह भी कहा है कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अलग-अलग तरीकों से जागरूक किया जाएगा. लोगों को बताया जाएगा कि जान है तो जहान है. सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के करोना पर प्रहार नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के नागरिकों से अपील की है कि नवरात्रे आ रहे है और होली का त्योहार भी आ रहा है. इसलिए इन त्योहारों में ज्यादा गैदरिंग ना करें. झुंड बनाकर ना बैठे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सभी मास्क लगा कर रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit