चंडीगढ़ | कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद से ही हरियाणा सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन करने का ऐलान किया गया था. जिससे राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि सुधरते हालातों के बीच भी सरकार पूरी तरह अनलॉक करने की जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. अब सरकार की ओर से प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है.
हरियाणा सरकार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों 31 अगस्त तक बंदे रहेंगे. सरकार ने महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा योजना के तहत यह फैसला लिया है. सरकार का कहना है कि लंबे समय से महामारी अलर्ट असुरक्षित हरियाणा योजना के कारण लगी पाबंदियों से प्रदेश में कोरोना के संक्रमण मामले निम्नतम स्तर पर है और वही संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसलिए सरकार ने अनलॉक में जल्दबाजी न करते हुए 31 अगस्त तक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के कोरोना हालातों को देखते हुए सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा योजना के तहत लॉकडाउन की अवधि को 2 सप्ताह बढ़ाते हुए 23 अगस्त तक कर दिया है. हालांकि सरकार ने कई तरह की पाबंदियों के साथ-साथ नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. गौरतलब है कि प्रदेश में सरकार ने जुलाई महीने के बीच से कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला लिया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!