चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अतारांकित प्रश्न के तहत राज्य के सरकारी, प्राइवेट स्कूलों, कार्यरत अध्यापकों, स्वीकृत पदों, खाली पदों और भर्ती प्रक्रिया को लेकर मनोहर सरकार से जानकारी मांगी. सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस प्रश्न का जवाब देते हुए महत्वपूर्ण जानकारी विधानसभा में दी.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 38476 शिक्षकों की जरूरत है. प्रदेश में PGT के 15265, TGT के 18236, मुख्याध्यापक के 1046 और जेबीटी-पीआरटी के 3929 पद खाली हैं. प्रदेश में सरकारी स्कूलों की संख्या का आंकड़ा 14491 हैं और इनमें शिक्षकों के 120966 पद मंजूर हैं, जबकि वर्तमान में जरूरत 122798 शिक्षकों की है. स्कूलों में नियमित शिक्षक 72188 ही हैं, जबकि 12134 अतिथि अध्यापक कार्यरत हैं.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही 7631 पद भरने संबंधी प्रकिया शुरू की जाएगी. PGT के 3646 पद भरे जाएंगे. इनमें से 3331 शेष हरियाणा व 315 मेवात कैडर के है.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि TGT के 3033 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 1935 शेष हरियाणा व 1098 मेवात कैडर के है. पीआरटी के 952 पदों को मेवात संवर्ग में भरा जाएगा. इन पदों की भर्ती मांग स्कूल शिक्षा विभाग ने एचएसएससी को भेजी हुई है. इसके अलावा सरकार आउट सोर्सिंग पालिसी के तहत भी भर्तियां करेगी. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए ये भर्तियां होंगी. रिटायर टीचरों को भी पुनर्नियुक्ति दी जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि सूबे के सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 1980 पद खाली पड़े हैं. इनमें सफाई कर्मचारियों के 738 पद, चौकीदार के 663 व माली के 579 पद खाली हैं. जल्द ही इन पदों को भी भरा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!