चंडीगढ़ | हिंदुस्तान में कोरोना महामारी फिर से लोगों को डरा रही है. अचानक से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़ने लगा है. केन्द्र सरकार के निर्देश पर सभी राज्यों की सरकारों ने कोरोना महामारी से निपटने की दिशा में अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं. हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से सतर्क किया जा रहा है.
सरकार का बड़ा ऐलान
हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाने वालों को फ्री हेल्थ सप्लीमेंट्री देने का ऐलान कर दिया है. ऐसा करने वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य होगा जहां तीसरी डोज लगवाने पर फ्री हेल्थ सप्लीमेंट दिया जाएगा. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.
अनिल विज ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि जो भी वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाएगा, उसे फ्री में हेल्थ सप्लीमेंट दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जितना जल्दी हो सके, कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाए और सुरक्षित जीवन की ओर अपने कदम बढ़ाए.
बता दें कि हरियाणा में सौ प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं जबकि 86 फीसदी लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है लेकिन तीसरी डोज लगवाने से लोग रूचि नहीं दिखा रहे हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस योजना को लांच किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!