एचआरएमएस के जरिये मामले निपटाएगी सरकार, 4 नवंबर तक त्रुटि सुधार लें कर्मचारी

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए ए से डी श्रेणी के कर्मचारियों और अधिकारियों के सारे मामले निपटाएगी. बता दे कि जल्द ही इस प्रणाली को लागू किया जाएगा. इससे पहले कर्मचारियों को अंतिम मौका दिया गया है कि वे सिस्टम पर अपलोड अपनी सर्विस बुक,पदोन्नति, अवकाश व तबादलों से संबंधित जानकारी जांच लें. मूल रिकॉर्ड एक बार जमा यानी फ्रीज हो गया,  तो फिर उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Webp.net compress image 11

एचआरएमएस के जरिये मामले निपटाएगी सरकार

मुख्य सचिव कार्यालय के सभी विभागाध्यक्षों और उनके अधीनस्थ सभी अधिकारियों को अपनी अपनी शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों को यह बताने के निर्देश जारी किए. बता दें कि सभी कर्मचारियों को गलती सुधारने के लिए 4 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है. इस अवधि तक कर्मचारियों लेखा-शाखा में आकर अपने मूल रिकॉर्ड दुरुस्त करा सकते हैं. जो अधिकारी या कर्मचारी नहीं आएंगे,  सरकार सिस्टम पर अपलोड उनके डाटा को ही अंतिम मान लेगी. अगर उसमें कोई गलती हुई तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

वही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद एचआरएमएस की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने इस प्रणाली को जल्द से जल्द लागू करने के आदेश दिए हुए हैं. इसके मद्देनजर ही उनके प्रधान सचिव वी उमाशंकर 22 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 नव सचिवालय में समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं. सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों, अध्यक्षों,बोर्ड निगमो के प्रबंध निदेशको, मुख्य प्रशासकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एचआरएमएस के नोडल अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य तौर पर भेजें. बैठक3:00 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit