हरियाणा में पंचायत चुनावों का इंतजार खत्म, राज्यपाल दत्तात्रेय ने 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ | हरियाणा में पंचायत चुनावों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि हरियाणा में पंचायत चुनावों को 30 सितंबर से पहले कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस संबंध में चुनाव आयोग को निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, पंचायत विभाग ने भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. प्रदेश में पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद के चुनाव कराए जाएंगे. पंजाब एव हरियाणा हाई कोर्ट पहले ही चुनावों पर लगी हुई स्टे हटा चुका है.

sarpanch election chunav

सूत्रों के मुताबिक, ऐसी खबरें चल रही है कि सिरसा जिले की अहमदपूर ग्राम पंचायत को छोडकर पूरे हरियाणा में 13 सितंबर को मतदान होगा. सरपंच और पंच के नतीजो की उसी दिन घोषणा की जाएगी. जिला परिषद और ब्लॉक समिति के नतीजे 15 सितंबर को आयेंगे. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

बता दें कि राज्य में पंचायतों का कार्यकाल 23 फरवरी 2021 से समाप्त है. अब उनके स्थान पर प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है. ऐसे में अब नए उम्मीदवारों को चुनाव होने का इंतजार है. प्रदेश में 22 जिला परिषदों, 142 पंचायत समितियों और 6228 पंचायतों में सरपंच-पंच पदों पर चुनाव होना है.

23 ग्राम पंचायत अधिक

हरियाणा में पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में 6 हजार 228 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. यह पिछली बार की तुलना में 23 अधिक है. पिछली बार कुल 6205 ग्राम पंचायतें थीं, जिनकी संख्या अब बढ़कर 6228 हो गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

वोट ईवीएम से डाले जाएंगे

आयोग के मुताबिक इस बार हरियाणा में 71741 पदों पर चुनाव होना है. इनमें से 6228 सरपंच, 62022 पंच, ब्लॉक समिति के 30380 और जिला परिषद के 411 पदों पर चुनाव होना है. यमुनानगर जिले में अधिकतम ग्राम पंचायतों की संख्या 490 और फरीदाबाद जिले में सबसे कम 100 है. गौरतलब है कि आयोग ने फैसला किया है कि इसी पंच का चुनाव बैलेट पेपर के जरिए किया जाएगा और सरपंच, ब्लॉक कमेटी सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव किया जाएगा. मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाना होगा. पिछली बार पंचकूला और रेवाड़ी में इसका प्रयोग किया गया था और यह सफल रहा था. इन दोनों जिलों में सिर्फ पंच का चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हुआ था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit