चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने पटौदी नगर पालिका तथा हेलीमंडी नगर पालिका (राजस्व संपदा जाटौली) तथा आसपास के 10 गांवों को मिलाकर नगर परिषद, पटौदी-मंडी बनाने की घोषणा की है. इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
सोहना के बाद यह जिले की दूसरी नगर परिषद होगी. इससे पहले सोहना नगर पालिका को 2014 में अपग्रेड कर नगर परिषद का दर्जा दिया जा चुका है. बता दें कि पटौदी में करीब 25 हजार और हेलीमंडी नगर पालिका क्षेत्र में 20 हजार की आबादी है. 10 और गांवों को जोड़ने के बाद आबादी 50 हजार से ज्यादा हो जाएगी.
विधायक की पैरवी आई काम
ज्ञात हो कि पटौदी क्षेत्र के विधायक सत्य प्रकाश जरावाटा कई बार घोषणा कर चुके हैं कि वह पटौदी हेलीमंडी और आसपास के गांवों को मिलाकर नगर परिषद बनाएंगे ताकि पटौदी क्षेत्र विकास की दौड़ में पिछड़ न जाए और पटौदी मंडी एक बड़ा शहर बन सके. हालांकि पटौदी हेलीमंडी के अधिकांश निर्वाचित प्रतिनिधि और प्रस्तावित पंचायतों के पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग इसके पक्ष में नहीं थे. उन्होंने तर्क दिया कि छोटी इकाइयाँ अधिक सफल होती हैं. साथ ही उन्हें शायद लगा कि चुनाव का दायरा बढ़ने पर उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. इससे उनके चुनाव जीतने की संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.
इसको लेकर नगर परिषद का विरोध करने वालों ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का दरवाजा भी खटखटाया था. विधायक सत्य प्रकाश के प्रयास रंग लाए हैं और सरकार ने नगर परिषद बनाने का मन बना लिया है. पटौदी क्षेत्र के लोग पिछले कुछ समय से पटौदी को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. नगर परिषद के गठन के बाद ऐसे लोग बेहतर ढंग से अपनी आवाज उठा सकेंगे. इसके अलावा हेलीमंडी नगरपालिका क्षेत्र में पुराने जटौली और हेलीमंडी क्षेत्र के लोगों के बीच शहर के नाम को लेकर विवाद चल रहा है. इसको लेकर आंदोलन हो चुके हैं.
वहीं, जटौली के लोग शहर का नाम बदलकर जटौली मंडी करना चाहते हैं. उनका तर्क है कि यह शहर जटौली गांव की सीमा में स्थित है और हेली एक ब्रिटिश गवर्नर थीं. उनके नाम के आगे शहर का नाम ठीक नहीं है. जबकि कुछ लोग यह भी चाहते हैं कि हेलीमंडी का नाम न बदला जाए. अब प्रस्तावित नगर परिषद के गठन और नया नाम पटौदी मंडी रखने से उनका विवाद भी खत्म हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!