हरियाणा में हाई पावर पर्चेज कमेटी की बैठक में 2500 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी, यहां देखें पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हाई पावर पर्चेज कमेटी (HPPC) और हाई पावर वर्क्स पर्चेज कमेटी (HPWPC) की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 2500 करोड़ रूपए से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट और विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई है. इस बैठक में पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

CM Manohar Lal Khattar

पुलिस विभाग के लिए खरीदी जाएगी बसें

इस बैठक में पुलिस विभाग के लिए 52 सीटर 6 बसें, 32 सीटर 34 मिनी बसें और 55 पुलिस ट्रुप कैरियर की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, फतेहाबाद के टोहाना में 100 बेड के नए अस्पताल के निर्माण के लिए लगभग 49 करोड़ रूपए के कॉन्ट्रैक्ट को भी मंजूरी दी गई है.

343 करोड़ से होंगे इंजीनियरिंग वर्क्स

बैठक के दौरान विकास एवं पंचायत, लोक निर्माण विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड व अन्य विभागों के इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए 343 करोड़ रुपये की सामग्री की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई है. इसके अलावा, फरीदाबाद के सेक्टर-78 में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों, सड़क कार्य सहित अन्य विविध भवनों सहित सिविल कार्य आदि के लिए लगभग 350 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी प्रदान की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

करनाल स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करनाल में खालसा चौक से हरियाणा नर्सिंग होम और वाल्मिकी चौक से अंबेडकर चौक तक रेलवे रोड़ पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 122 करोड़ रुपये और पंचकूला के सेक्टर-5 में राज्य पुस्तकालय भवन के निर्माण कार्य के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रेक्ट को स्वीकृति दी गईं हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit