हरियाणा सरकार की 10 नई फसलों पर MSP को मंजूरी, हुड्डा ने 35 दिन का हवाला देते हुए बीजेपी पर कसा तंज

चंडीगढ़ | हरियाणा की BJP सरकार द्वारा हाल ही में कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने की घोषणा की गई थी और कल चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस घोषणा पर मुहर भी लगा दी गई है, लेकिन अब इसको लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है.

MSP

दीपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज

‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पदयात्रा के तहत बल्लभगढ़ पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार के 24 फसलों को MSP पर खरीदने के फैसले पर तंज कसते हुए जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास मात्र 35 दिन बचे हैं और इन 35 दिनों में कौन- सी फसल तैयार हो जाएगी, जो ये MSP पर खरीदने की बात करते हैं. बीजेपी सरकार की विदाई का समय आ चुका है और अब ये फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की बात करते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 10 साल के शासनकाल के दौरान तो बीजेपी सरकार ने फसलों को MSP पर खरीदा नहीं और अब बढ़ाने चले हैं. अब इस वादे को तो अगली सरकार ही पूरा करेगी. इस सरकार को इस तरह का फैसला लेना था तो कम- से- कम एक साल पहले लेते, तो किसानों को कुछ लाभ मिल जाता. अब तो ये सरकार समझ चुकी है कि इन्होंने 10 साल तक किसानों के साथ अन्याय- ही- अन्याय किया है.

कैबिनेट मीटिंग में हुआ ये फैसला

बता दें कि 24 फसलों को MSP पर खरीदने की मुख्यमंत्री नायब सैनी की घोषणा पर कल चंडीगढ़ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लगाई गई है. पहले हरियाणा में 14 फसलें MSP पर खरीदी जाती थी, लेकिन अब 24 फसलों को खरीदा जाएगा.

MSP पर खरीदेगी 24 फसलें

पहले 14 फसलें खरीदी जाती थी-

गेहूं, चावल, सरसों, जौ, चना, धान, मक्का, बाजरा, कपास, मूंग, अरहर, उड़द, मूंगफली और सूरजमुखी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

10 फसलें जो अब खरीदी जाएगी-

रागी, ज्वार हाईब्रिड, मलदादी, सोयाबीन, काला तिल, कुसुम, मसूर, जूट और नारियल.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit