हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पान-मसाला; गुटखा व तंबाकू की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

चंडीगढ़ | हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के संयुक्त खाद्य आयुक्त ने प्रदेश में एक साल के लिए पान मसाला, गुटखा व तंबाकू से बने अन्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह आदेश 7 अक्टूबर 2024 से लागू होगा. इससे पहले सभी पान मसाला विक्रेता व परचून दुकानदारों को पान मसाला, गुटखा व तंबाकू से बने अन्य उत्पादों को बेचना या नष्ट करना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

Ban On Pan Guthkha compressed

दुकानदार के खिलाफ होगी कार्रवाई

खाद्य आयुक्त ने आदेश दिया है कि यदि 7 अक्टूबर 2024 के बाद हरियाणा में किसी भी दुकानदार के पास पान मसाला, गुटखा व तंबाकू से बने अन्य उत्पाद मिले, तो उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस संबंध में सरकार की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

इसके साथ ही, नोटिस में कहा गया है कि पान मसाला, गुटखा व तंबाकू से बने अन्य बने उत्पाद के भण्डारण, बिक्री व निर्माण पूरी तरह से प्रतिबंधित है. आदेश का पालन न करने वाले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit