हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब पक्की गलियों पर खुदाली चलाई तो दर्ज होगा मुकदमा

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने गांवों की पक्की गलियों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए नए आदेश जारी किए हैं. विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी डीसी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि यदि गांव में पंचायत की मंजूरी के बिना पक्की गलियों पर किसी ने खुदाली चलाई यानी तोड़ा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. 28 जून को जारी पत्र में कहा गया है कि अब नए प्रावधानों के तहत ही पंचायतें गली तोड़ने की मंजूरी देंगी.

Haryana Village Gaon

नए निर्देशों के मुताबिक, जो भी व्यक्ति या महकमा पंचायत की अनुमति के बिना गलियों को क्षतिग्रस्त करता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया जाएगा. वहीं, अगर किसी भी पंचायत ने नए निर्देशों की उल्लघंना की तो इसके लिए वह स्वयं ही जिम्मेदार होगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

क्या है पंचायती राज अधिनियम 1995

पंचायती राज अधिनियम 1995 में व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति पंचायती संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया जा सकता है. नए अधिनियम को लागू हुए तीन दशक होने को हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में हरियाणा भर की पंचायते संपति को नष्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है जिसकी वजह से लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में हिचकिचाते नहीं. अगर सरपंच की किसी के साथ रंजिश है तो वहां कार्रवाई तुरंत अमल में लाई अमूमन लोग सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते रहते है तो और चुने हुए प्रतिनिधि इसे नजर अंदाज करते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

खर्च के पैसे करवाने होंगे जमा

किसी व्यक्ति या सरकारी महकमे ने किसी भी काम के लिए गली को क्षतिग्रस्त करना है तो इसकी अनुमति ग्राम पंचायत देगी. व्यक्ति पंचायत को यह लिखित में देगा कि उसे किस काम के लिए गली का कितना हिस्सा तोड़ना है. इस हिसाब से ही गली को ठीक करने के लिए कितना पैसा खर्च होगा, इसके एस्टीमेट जेई से बनवाए जाएंगे. जितना पैसा खर्च होगा वह गली तोड़ने से वाले से पंचायत अपने खाते में जमा करवाएगी. इसके बाद, वह अपना काम शुरू कर सकेगा.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

अक्सर इन कारणों से तोड़ते हैं गली

  • पीने के पानी की पाइप दबाने के लिए
  • गंदे पानी की निकासी की लाइन दबाने के लिए
  • टेलीफोन या किसी अन्य तार को दबाने के लिए
  • कई बार लोग रंजिश में भी गली को क्षतिग्रस्त कर देते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit