हरियाणा सरकार का विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा, अब बनेंगे फ्री में पासपोर्ट; पूरी करनी होंगी ये शर्तें

चंडीगढ़ | हरियाणा में ITI संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर आई है. सरकार अब इन छात्रों के फ्री में पासपोर्ट बनवाने जा रही है. दरअसल, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने की उद्देश्य से सरकार ने पासपोर्ट बनवाने के निर्देश जारी किए हैं. ऐसा इसलिए ताकि कोर्स को पूरा करने के बाद अगर कोई छात्र विदेश जा कर रोजगार करने का इच्छुक है, तो उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए. इसमें लगने वाले 1,500 रूपए के खर्च को सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. जो छात्र नए सत्र से दाखिला लेंगे, उन्हें इसका पूरा लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

Job Student School College

ये है पात्रता

जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहता है, उसे निम्न शर्तों को पूरा करना होगा:

  • विद्यार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए.
  • आईटीआई में 80% की उपस्थिति होनी जरूरी है.
  • कोर्स की अंतिम परीक्षा में बैठने के लिए संस्थान द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाना चाहिए और उसे सभी नियमों से परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए.
  • अंतिम परीक्षा से 3 महीने पहले आवेदन किया जाना चाहिए. इससे पहले विद्यार्थी के पास पासपोर्ट नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

इस विषय में जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रिंसिपल जयदीप कादियान ने बताया कि विद्यार्थियों के नि:शुल्क पासपोर्ट बनाए जाएंगे. आईटीआई का कोर्स पूरा होने के बाद विद्यार्थी विदेश में भी नौकरियों के लिए आवेदन कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit