चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए वाहन चालकों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने राज्य राजमार्गों पर स्थित 8 टोल प्लाजा को बंद करने का निर्णय लिया है. प्रदेश सरकार के इस कदम से आमजन को भी बड़ी राहत पहुंचेगी.
ये टोल प्लाजा होंगे बंद
- पेहवा- पटियाला रोड़, क्योड़क के पास हाईवे नंबर- 9 पर टोल प्लाजा होगा बंद.
- होडल- नूंह रोड़ पर पटौदी के पास 3 टोल होंगे बंद.
- नारा बहादुरगढ़ रोड पर 2 टोल होंगे बंद.
- पुन्हाना जोरहेड़ा रोड, राजस्थान बॉर्डर पर गांव सुनहेड़ा के पास वाला टोल होगा बंद.
- होडल नूंह पटौदी- पटौदा रोड़ पर जाटौली के पास बना टोल होगा बंद.
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिहोवा- पटियाला रोड़ पर टोल बंद होगा, इससे 1 करोड़ 41 लाख की वसूली होती थी. वहीं, होडल, नूंह, पाटौदी रोड़ पर तीन टोल प्लाजा बंद होंगे. सातों से 22 करोड़ 48 लाख रुपए की वसूली होती थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!