चंडीगढ़ | हरियाणा में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए वन विभाग में फॉरेस्ट रेंजर और अन्य पदों की भर्ती के लिए महिलाओं के फिजिकल टेस्ट (PMT) में सीना मापने की भी शर्त रखी गई है. इसे लेकर नेशनल राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने जहां सरकार को घेरा तो वहीं, सोशल मीडिया पर भी सरकार को खरी खोटी युवा सुना रहे हैं. हालांकि, अभी सरकार की ओर से इस मामले पर साफ तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इसके खिलाफ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है कि हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर पद के लिए हरियाणा की बेटियों के स्तन मापना एक बेशर्म, अपमानजनक, असंवेदनशील और संस्कारहीन निर्णय है.
खट्टर सरकार का नया “तुगलकी” फ़रमान !
अब हरियाणा की बेटियों की “छातियाँ मापेंगे” – फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए !
7 जुलाई, 2023 को बाक़ायदा नोटिस जारी कर कहा है कि इन दोनों पोस्ट के लिये उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं का “अनएक्सपेंडेड चेस्ट” 74 सैंटी मीटर व… pic.twitter.com/SfV6kaxaLX
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 8, 2023
जानिए पूरा मामला
HSSC ने जारी किया फिजिकल टेस्ट शेड्यूल: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने शुक्रवार को फॉरेस्ट रेंजर, फायर स्टेशन ऑफिसर, सब फायर ऑफिसर, ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर और फायरमैन, फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर, डिप्टी रेंजर, सहायक अधीक्षक जेल (पुरुष), सहायक अधीक्षक जेल के लिए अधिसूचना जारी की है. कंपनी कमांडर एवं प्लाटून कमांडर, वनपाल, वार्डन (महिला) एवं वार्डन पुरूष शारीरिक माप परीक्षण हेतु शेड्यूल घोषित कर दिया गया है.
गर्ल्स के लिए छाती की चौड़ाई: एचएसएससी भर्ती में फॉरेस्ट रेंजर, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्टर पद के लिए पुरुषों के लिए छाती की चौड़ाई की शर्त है. इसके साथ ही महिलाओं के लिए छाती से जुड़े नियम भी तय किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि सामान्य स्थिति में महिलाओं की छाती 74 सेमी और फुलाने पर छाती 79 सेमी चौड़ी होनी चाहिए.
12 जुलाई को हुआ टेस्ट: एचएसएससी द्वारा की जा रही 12 श्रेणियों की भर्ती में अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण (पीएमटी) 12 जुलाई से शुरू होगा. 14 जुलाई तक 2 दिन परीक्षण के बाद 23 जुलाई को फिर से ताऊ देवी लाल स्टेडियम में शारीरिक माप परीक्षण आयोजित किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!