चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने ई- टिकटिंग की सफलता के बाद अब नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इससे हरियाणा परिवहन की बसों में रियायती दरों पर यात्रा करने वाले यात्रियों का पूरा डेटा इस कार्ड में होगा. कार्ड के माध्यम से रियायती परिवहन सुविधा का लाभ उठाने वाले व्यक्ति के कार्ड का पूरा डेटा शामिल किया जाएगा.
ये मिलेगी सुविधा
जो लोग हरियाणा परिवहन की बसों में रियायती सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं जैसे छात्र, एक सहायक के साथ 100 प्रतिशत विकलांग, मान्यता प्राप्त संवाददाता, विधान सभा और लोकसभा के सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी, पुलिस और जेल कर्मचारी, उन्हें केवल कार्ड दिखाना होगा. यदि किसी व्यक्ति को किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई है तो वह किराए का 50 प्रतिशत नकद और एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से भी भुगतान कर सकता है. इस कार्ड को रिचार्ज करने की सुविधा भी परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की गई है.
375 ई- बसें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी
परिवहन मंत्री मूलचंद ने बताया कि उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक में 12 मीटर स्टैंडर्ड फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें और 375 ई- बसें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. ये बसें 9 शहरों करनाल, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत, हिसार, रोहतक, पंचकूला और रेवाड़ी में संचालित की जाएंगी.
हरियाणा देश का बना पहला राज्य
मूलचंद शर्मा ने आगे कहा कि रोडवेज में ओपन लूप टिकटिंग प्रणाली लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. वर्तमान में हरियाणा परिवहन की बसों में 2317 मशीनों के माध्यम से ई-टिकटिंग की जा रही है, जिससे करीब तीन माह में विभाग के राजस्व में 17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा परिवहन के बेड़े में कुल 3723 बसें हैं, जिनमें से 562 बसें निजी बस मालिकों से किराये पर चलाई जा रही हैं.
हर दिन यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. अब प्रतिदिन लगभग 8 लाख 6 हजार यात्री यात्रा करते हैं और बसें प्रतिदिन औसतन 10 लाख 77 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती हैं.
1000 नई यूरो बसें खरीदने का दिया आदेश
मंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से वर्ष 2022 में 1000 नई यूरो- 6 बसें खरीदने का क्रय आदेश जारी किया गया है. फिलहाल, इनमें से 745 बसें विभिन्न डिपो में भेज दी गयी हैं. विभाग के स्वीकृत बेड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेड़े में नई बसें जोड़ी जा रही हैं. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, 809 नई बसों की खरीद के लिए खरीद आदेश दिए गए हैं और इन बसों को एचआरईसी, गुरुग्राम से चेसिस बस बॉडी स्थापित करने के बाद विभिन्न डिपो में वितरित किया जा रहा है.
फिलहाल, 477 बसें विभिन्न डिपो में भेजी जा चुकी हैं. इसके अलावा, 153 एचवीएसी बसों की खरीद के लिए खरीद आदेश दिए गए हैं, जिनमें से 20 बसें संबंधित डिपो को प्राप्त हो चुकी हैं. विभाग द्वारा शहरों एवं छोटे मार्गों पर संचालन हेतु 128 मिनी बसों की खरीद हेतु क्रय आदेश जारी किये गये थे तथा सभी बसें मार्च माह में सम्बन्धित डिपो को प्राप्त हो चुकी हैं. इस प्रकार विभाग के बेड़े में 1222 साधारण बसें, 128 मिनी बसें तथा 20 एचवीएसी कुल 1370 बसें शामिल की गई हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!