चंडीगढ़ | हरियाणा के सभी विभागों के कर्मचारी अब कैशलेस इलाज करा सकेंगे. बता दे, अब सभी लाभार्थियों को ई-कार्ड व सीसीएचएफ कार्ड जारी किया जाएगा. लाभार्थी आदाता कोड, आधार संख्या या परिवार पहचान पत्र संख्या (PPP) का उपयोग करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.
कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का किया शुभारंभ
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ किया. साथ ही, प्रतीकात्मक रूप से कुछ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये गए. बीमित कर्मचारी न सिर्फ हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज, कोमा, बिजली का झटका, तीसरी और चौथी स्टेज के कैंसर और किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में इलाज करा सकेंगे, बल्कि इनडोर इलाज और डे केयर की सुविधा भी मिलेगी.
सभी अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज
लाभार्थी सरकारी पैनल में शामिल सभी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे. सरकार ने 1 नवंबर को दो विभागों, मत्स्य पालन और बागवानी विभाग के कर्मचारियों के लिए पायलट आधार पर कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा शुरू की थी. अब इसे सभी नियमित सरकारी कर्मचारियों तक बढ़ा दिया गया है. यह सुविधा शुरू होने से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल जाएगी. साथ ही, पहले जो परेशानियां होती थी वह भी नहीं होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!