हरियाणा में OPS को लेकर सरकार को 25 अप्रैल तक दिया अल्टीमेटम, कहा- नहीं तो वोट की चोट से देंगे जवाब

चंडीगढ़ | पुरानी पेंशन योजना (OPS) अब खट्टर सरकार के लिए परेशानी खड़ी करने वाली है. कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना बहाल होने के बाद अब यह मांग हरियाणा में भी जोर पकड़ने लगी है. हिमाचल में नई कांग्रेस सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने जा रही है. दूसरी ओर कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है और कांग्रेस हर राज्य में इस मांग को पूरा करने का वादा कर रही है. ऐसे में हरियाणा में भी यह मांग जोर पकड़ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में जल्द होगी बंपर भर्तियां, लोगों को मिल पाएगा बेहतर इलाज

ops news

सरकार को 25 अप्रैल तक दिया अल्टीमेटम

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सोमवार को हर जिले में विभिन्न विभागों के कर्मचारी सड़कों पर उतरे और सरकार को 25 अप्रैल तक मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया. जिला भिवानी में विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली और अनुग्रह नीति समेत पांच मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे. धरना प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और डीसी के माध्यम से यहां सीएम मनोहर लाल को अपना मांग पत्र सौंपा.

यह भी पढ़े -  आपको भी अगर लेना 450 रुपए में गैस सिलेंडर, तो करना होगा यह छोटा सा काम; बेहद आसान है प्रोसेस

बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार उनकी मांग पूरी करेगी नहीं तो वे हर महीने आंदोलन करेंगे और सरकार को झुकाते रहेंगे. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार को 25 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद सरकार को वोट की चोट से मारने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.

सरकार को आंदोलन से झुकाने का काम करेंगे

मांग से नाराज कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे भाजपा को हराने का काम करेंगे और फिर हरियाणा में भाजपा की हालत हिमाचल जैसी हो जाएगी. दूसरे नंबर पर भी कोई बीजेपी प्रत्याशी नहीं आएगा. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों को लेकर किसानों की मांगों को मानने से इनकार करती रही लेकिन अंत में मानना ​​पड़ा. उन्होंने कहा कि वह भी किसानों की तरह सरकार को आंदोलन से झुकाने का काम करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit