हरियाणा में कार्यरत इन कर्मचारियों को मतदान के लिए मिलेगी पेड लीव, नोटिफिकेशन जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा के विभिन्न विभागों में कार्यरत 7 राज्यों के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए इन्हें पेड लीव देने की घोषणा की है. प्रदेश सरकार के इस फैसले से इन कर्मचारियों को राहत पहुंचेगी.

sarpanch election chunav

नोटिफिकेशन जारी

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में अपना वोट डालने के लिए रजिस्टर्ड मतदाता को पेड लीव दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पेड लीव पर इन कर्मचारियों को अपने संबंधित लोकसभा क्षेत्र में ही जाने की अनुमति होगी. इसमें सरकारी के साथ ही निजी क्षेत्र जैसे कारखानों, वाणिज्यिक, निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारी भी शामिल होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit