चंडीगढ़ | अपने 33 वर्षों के सेवाकाल के दौरान 56 तबादले झेल चुके वरिष्ठ IAS अशोक खेमका (IAS Ashok Khemka) अब अपने करियर के अंतिम चरणों में है. रिटायरमेंट के मात्र 5 महीने पहले ही हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे दी गई है. सरकार द्वारा उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले भी वह परिवहन विभाग में काम कर चुके हैं.
अनिल विज के हैं ख़ास
अनिल विज के खास माने जाने वाले अशोक खेमका तेजतर्रार आईएएस अफसरों में गिने जाते हैं. 1991 बैच के अधिकारी को उनकी ईमानदारी और साहसी फैंसलों के लिए जाना जाता है. पिछले साल ही उन्होंने मुख्यमंत्री को सतर्कता विभाग में तैनात होने की पेशकश करते हुए पत्र लिखा था. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि मैं सेवा के अंत में भ्रष्टाचार के खिलाफ असली लड़ाई लड़ने का वादा करता हूं. कोई भी व्यक्ति, चाहे कितना भी प्रभावशाली हो, बख्शा नहीं जाएगा.
औसतन हर 6 महीने में हुआ तबादला
औसतन हर 6 महीने में उनका तबादला हुआ है. कई बार उन्हें लो प्रोफाइल विभागों में भी काम करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी ईमानदार छवि के साथ समझौता नहीं किया. अब रिटायरमेंट से मात्र 5 महीने पहले उनका 57वां तबादला हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी परिवहन विभाग में तैनाती से विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!