हरियाणा में ग्रुप D कर्मचारियों की हुई मौज, नायब सरकार ने दिया दिवाली तोहफा

चंडीगढ़ | हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार त्योहारी सीजन पर सरकारी कर्मचारियों पर जमकर मेहरबानी दिखा रही हैं. प्रदेश सरकार ने इन कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही दो बड़े गिफ्ट दिए हैं.

Nayab Singh Saini

त्योहारी सीजन पर कर्मचारियों पर मेहरबानी

राज्य की नायब सैनी सरकार ने मंहगाई भत्ते में इजाफा कर कर्मचारियों को दिवाली तोहफा दिया है. इन कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश को देखते हुए दिवाली से पहले सैलरी- पेंशन देने का फैसला लिया है, जबकि ग्रुप D कर्मचारियों के हित में भी एक लाभदायक निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े -  महिला पुलिसकर्मी को लेनी पड़ी बस टिकट तो हरियाणा और राजस्थान में छिड़ा 'जंग-ए-चालान'

ग्रुप D कर्मचारियों को भी तोहफा

हरियाणा की नायब सैनी सरकार ग्रुप D कर्मियों को भी ब्याज मुक्त अग्रिम त्योहारी राशि देगी. वित्त विभाग की ओर से इसकी मंजूरी देते हुए सभी विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त और जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि कि ग्रुप D के सभी कर्मियों को ब्याज मुक्त 12 हजार रुपये त्योहारी राशि की अदायगी की जाए. अग्रिम राशि के लिए कर्मचारी 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit