हरियाणा में गेस्ट टीचरों पर सौगातों की बारिश, नए साल पर सरकार ने इन मांगों को किया पूरा

चंडीगढ़ | हरियाणा की गठबंधन सरकार ने गेस्ट टीचरों को नए साल पर सौगात दी है. अपनी कई मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से सरकार के साथ टकराव कर रहे गेस्ट टीचरों को सरकार के इन फैसलों से राहत पहुंचेगी. गेस्ट टीचर अपना मेहनताना बढ़ाने समेत कई अन्य मांगों को लेकर लगातार आवाज बुलंद कर रहे थे, ऐसे में प्रदेश सरकार ने नए साल के अवसर पर उन्हें तोहफा देते हुए उनका मेहनताना 4% बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

TEACHER

इससे पहले इस साल की शुरुआत में भी हरियाणा सरकार ने गेस्ट टीचरों की कई मांगों को पूरा कर उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया था. सरकार ने गेस्ट टीचरों को EPF या फिर MPS की सुविधा देने पर सहमति जताई थी. इससे पहले सिक लीव महिला टीचर को 20 जबकि पुरुष टीचर को 15 दी जाती थी जो अब बढ़ाकर दोनों के लिए एक समान 20- 20 कर दी गई है. 10 ईएल का तोहफा भी इन अध्यापकों को दिया गया है. इसके साथ ही, मेडिकल भत्ते के रूप में 1,000 रुपए देने पर भी सहमति बनी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

प्रदेश सरकार ने गेस्ट टीचरों को कहा है कि जो अध्यापक अपनी इच्छा से मोरनी या मेवात में नौकरी करेगा, उसे सैलरी के रूप में 10 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे. इसके साथ ही मिसकैरिज लीव और पैटरनिटी लीव के साथ मैटरनिटी लीव प्रदान करने पर भी सहमति जताई गई है. सरकार ने 4% मेहनताना बढ़ाने का जो आदेश जारी किया है, वो 1 जुलाई 2022 से लागू होगा.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

हरियाणा सरकार ने गेस्ट टीचरों को बड़ी राहत देते हुए बोर्ड के सचिव को भी एक पत्र जारी किया है, जिसमें गेस्ट टीचरों की ड्यूटी जो बोर्ड से लगाई जाती है, उसमें सीनियरिटी और कैडर वाइज उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit