हरियाणा सरकार ने पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को दी बड़ी सौगात, पुलिस भर्ती के लिए घटाई 2 सेंटीमीटर हाइट

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने मोरनी पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं को पुलिस भर्ती के लिए हाइट में विशेष छूट देने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद अब मोरनी हिल्स क्षेत्र से भी ज्यादा से ज्यादा युवा पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. पुलिस भर्ती में मिली इस स्पेशल छूट से क्षेत्र के युवक- युवतियों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

POLICE

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पुलिस भर्ती में आरक्षित श्रेणी को दी जाने वाली छूट की तरह अब मोरनी क्षेत्र के जनरल कैटेगरी के युवाओं को भी छूट देने की मंजूरी सरकार द्वारा दी गई है.

2 सेंटीमीटर की मिली छूट

पहले सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 170 सेंटीमीटर उंचाई होनी चाहिए थी लेकिन अब दो सेंटीमीटर की छूट मिलने पर 168 सेंटीमीटर वाले युवा भी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसी तरह महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित 158 सेंटीमीटर में दो सेंटीमीटर की छूट मिलने से 156 सेंटीमीटर ऊंचाई वाली महिलाएं भी पुलिस भर्ती में शामिल हो सकेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक लतिका शर्मा के विशेष अनुरोध पर मोरनी क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में आरक्षित श्रेणी को दी जाने वाली छूट की तरह अब मोरनी क्षेत्र के जनरल कैटेगरी के युवाओं को भी छूट देने की मंजूरी दी गई है. लतिका शर्मा ने क्षेत्र की इस मांग को पूरा करने पर सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विशेष तौर पर धन्यवाद किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit