हरियाणा सरकार का रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, रोडवेज बसों में फ्री सफर का मिलेगा लाभ

चंडीगढ़ | हरियाणा की BJP सरकार ने सूबे की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. सीएम नायब सैनी ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का ऐलान कर उन्हें बड़ा गिफ्ट दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद से रक्षाबंधन के दिन हरियाणा में महिलाएं मुफ्त में बस यात्रा कर सकती हैं.

Haryana Roadways Bus

महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व का तोहफा

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी महिलाएं रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज बसों में फ्री में सफर का लाभ उठा सकेंगी. महिलाओं के साथ 15 साल तक के 2 बच्चों का भी टिकट नहीं लगेगा. 18 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त परिवहन यात्रा का लाभ मिलेगा. परिवहन विभाग की ओर से इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  सुबह- शाम धुंध की चादर में लिपटा हरियाणा, शुरू हुआ ठंड का अहसास; जानें आज की ताजा वेदर अपडेट

36 घंटे तक मुफ्त रहेगा सफर

रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं के लिए 36 घंटे तक रोडवेज बसों में फ्री सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सीएम नायब सैनी ने रक्षाबंधन पर्व पर फ्री बस सफर की सुविधा को मंजूरी प्रदान की है. सरकार के इस फैसले से सूबे की लाखों महिलाओं को मुफ्त सफर का लाभ मिलेगा.

बता दें कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर्व पर मुफ्त यात्रा करने की सुविधा की शुरुआत की थी. तभी से हर साल रक्षाबंधन पर महिलाओं को यह सुविधा मिलती आ रही है. इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज हरियाणा की बीजेपी सरकार भी हर साल रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात देती आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit