चंडीगढ़ | हरियाणा की नई बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने दिवाली पर्व पर सूबे के 6 सीनियर IPS अधिकारियों को पदोन्नति का बड़ा तोहफा दिया है. आइए जानते हैं कि सीएम नायब सैनी ने अब इन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी है.
6 IPS अधिकारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा
साल 1992 बैच के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह और अजय सिंह को पुलिस महानिदेशक (DGP) का रैंक दिया गया है. इसी तरह 1998 बैच के पुलिस महानिरीक्षक (IG) रैंक के विकास कुमार अरोड़ा, सौरभ सिंह, हरदीप सिंह दून और राजेंद्र कुमार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) बनाया गया है. गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार को सभी 6 IPS अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं.
ओमप्रकाश सिंह को राज्य नशा नियंत्रण बोर्ड की जिम्मेदारी
ओमप्रकाश सिंह वर्तमान में हरियाणा राज्य नशा नियंत्रण बोर्ड तथा अजय सिंघल रेलवे और कमांडो (मुख्यालय) के पद पर कार्यरत हैं. इसी तरह विकास कुमार अरोड़ा पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, सौरभ सिंह सुरक्षा और सीआईडी, हरदीप सिंह दून कानून एवं व्यवस्था तथा राजेंद्र कुमार दक्षिण रेंज रेवाड़ी के आईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
नायब सैनी सरकार ने IAS विकास गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ मानव संसाधन सूचना विभाग के आयुक्त एवं सचिव की जिम्मेदारी दी है. अभी तक यह विभाग CM के प्रधान सचिव वी उमाशंकर संभाल रहे थे.
इसी तरह IAS जे गणेशन को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ ही हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है. विकास गुप्ता को इस पद से मुक्त कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!