हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों के लिए लाई ट्रिपल दिवाली गिफ्ट, यहाँ देखें नायब सरकार का तोहफा

चंडीगढ़ | दिवाली का त्यौहार आने वाला है. ऐसे में सरकार अपने कर्मचारियों की दिवाली खास बनाने की तैयारी कर रही है. हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों की दिवाली (Diwali 2024) इस बार कुछ ज्यादा ही रोशनी भरी होंगी. हरियाणा में नई- नई नायब सैनी सरकार बनी है. सत्ता में आते ही सरकार ने कर्मचारियों के हित में फैसले लेने शुरू कर दिया है.

Diwali Gift

किसी भी कर्मचारी का त्योहार खराब ना हो, इसके लिए नायब सैनी ने कई घोषणाएं की है. ग्रुप डी कर्मचारियों को भी सरकार ने शानदार दिवाली गिफ्ट दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

ग्रुप D कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस

नायब सैनी सरकार ने हरियाणा के ग्रुप डी कर्मचारियों को 12 हजार रुपये फेस्टिवल एडवांस के रूप में देने की घोषणा कर दी है. खास बात ये है कि इस एडवांस पर कोई इंटरस्ट नहीं लिया जाएगा. बता दें कि यह रुपये को 10 सरल किश्तों में वापस कर पाएंगे. यानि कि कर्मचारी को हर महीने 1,200 रुपये चुकाने होंगे.

महंगाई भत्ते में हुए 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

दिवाली पर्व से पहले नायब सैनी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानि डीए 3 प्रतिशत बढ़ाने के घोषणा कर दी है. कर्मचारियों के साथ- साथ पेंशनभोगियों के DA में भी वृद्धि हुई है. कर्मचारियों को ये बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई 2024 से मिलेगा. यानि कर्मचारियों को 4 महीने का एरियर भी प्रदान भी किया जायेगा. हरियाणा में महंगाई भत्ता (DA) पहले 50 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 53 प्रतिशत हो चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

दिवाली से पहले मिलेगा वेतन

दिवाली का त्योहार महीने के अंतिम दिन यानी 31 अक्टूबर को है. महीना खत्म होते- होते अधिकतर कर्मचारियों की सैलरी भी अलग- अलग खर्चों में समाप्त हो जाती है, जिसके कारण से त्योहार उतना मजेदार नहीं रहता है. नायब सैनी सरकार ने कर्मचारियों की इस समस्या का हल भी कर दिया है. सरकार ने घोषणा की है कि अक्टूबर की सैलरी इस बार एक दिन पहले ही आ जायेगी. सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के सभी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को वेतन, भत्ता और पेंशन 30 अक्टूबर को ही मिल जायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit