हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए बैचलर ऑफ वोकेशनल को दी मान्यता, इस वजह से लिया फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए बैचलर ऑफ वोकेशनल (B. Voc) को अन्य तीन वर्षीय स्नातक डिग्री के बराबर मान्यता देने की घोषणा की है. व्यावसायिक शिक्षा के लिए यह नए साल का बड़ा तोहफा है. सरकार के मानव संसाधन विभाग ने इस संबंध में हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सहित सभी विभागों को पत्र जारी किया है.

cm khattar

राज्य सरकार के विचाराधीन था मामला

हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने सिफारिश की थी कि बी. वॉक डिग्री को अन्य स्नातक डिग्री के बराबर माना जाना चाहिए. इसके अलावा, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यह भी मांग की कि बैचलर ऑफ वोकेशनल को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पात्रता मानदंड में अन्य स्नातक डिग्री के बराबर मान्यता दी जाए. मामला राज्य सरकार के विचाराधीन था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

अब सरकार ने यह फैसला यूजीसी और हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की सिफारिश पर लिया है. इस संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों, निगमों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य प्रशासकों, संभागीय आयुक्तों, जिला उपायुक्तों और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.


फैसले का किया गया स्वागत

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा. वर्तमान में 10 विषयों में बी. वॉक कोर्स करा रहे हैं. यूनिवर्सिटी बी. वॉक कोर्स को स्किल से जोड़ा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

पाठ्यक्रमवॉक कोर्स चलाए जा रहे हैं. मेकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलोजी, प्रोडक्शन टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग, मेकेट्रोनिक्स, सोलर टेक्नोलोजी, रोबोटिक्स एंड आटोमेशन जैसे तकनीकी क्षेत्रों के साथ-साथ प्रबंधन, पब्लिक सर्विसेज व एग्रीकल्चर सरीखे विषयों पर बी. वॉक कोर्स करवाए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit