चंडीगढ़ | देशभर में इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. कल चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें लोकसभा चुनाव, 2024 का शेड्यूल जारी किया जाएगा. सभी राजनीतिक दल वोटर्स को लुभाने के लिए तमाम बड़े दावे कर रहे हैं. इसी बीच हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी की बीजेपी सरकार ने कर्मचारियों को होली पर्व पर बड़ी सौगात दी है.
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
हरियाणा सरकार ने सूबे के सरकारी कर्मचारियों को होली पर्व पर बड़ी सौगात दी है. सरकार ने सूबे के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी कर दी है. अब कर्मचारियों को 50 प्रतिशत डीए मिलेगा. अब तक 46 फीसदी ही डीए कर्मचारियों को मिलता था. बढ़ा हुआ DA 1 जनवरी, 2024 से लागू होगा. सरकार के इस फैसले से हरियाणा के कर्मचारियों को बड़ी राहत पहुंचेगी.
बढ़े हुए डीए का भुगतान मार्च, 2024 के वेतन के साथ अप्रैल 2024 में किया जाएगा, जनवरी 2024 और फरवरी 2024 के महीनों के लिए बकाया का भुगतान मई, 2024 के महीने में किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!