हरियाणा में गेस्ट टीचर्स को बड़ी सौगात, सरकार ने मंहगाई भत्ते में किया इजाफा

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने प्रदेश के गेस्ट टीचर्स को नए साल की बड़ी सौगात दी है. बता दें कि हाल ही में यमुनानगर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचरों पर लाठीचार्ज किया गया था, जिसके बाद से ही वो सरकार के खिलाफ मुखर होकर अपनी आवाज उठा रहे थे लेकिन, प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति पर्व पर उन्हें ये खास सौगात देकर खुशियां मनाने का अवसर दिया है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Manohar Lal Khattar CM

डीए में बढ़ोतरी

राज्य सरकार ने 12 हजार गेस्ट टीचर्स को महंगाई भत्ते (DA) में 4% बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. गेस्ट टीचर सर्विस एक्ट 2019 के तहत सरकारी कर्मचारियों की तरह ही गेस्ट टीचरों को समान लाभ मिलेगा. बढ़ोतरी की दरें पहली जुलाई 2024 से लागू होंगी.

इससे पहले मनोहर सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में सूबे के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स की मृत्यु पर उनके आश्रितों को 58 साल की उम्र तक पूरी सैलरी देने का फैसला लिया था. राज्य में 180 दिवंगत गेस्ट टीचर्स की पत्नियों को इस फैसले का लाभ होगा. गेस्ट टीचर्स लंबे समय से एक्स- ग्रेशिया का लाभ देने की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

नौकरी से नहीं हटेंगे गेस्ट टीचर्स

सीएम मनोहर लाल स्पष्ट कर चुके हैं कि गेस्ट टीचर्स की सेवा को नियमित नहीं किया जाएगा लेकिन उन्हें नौकरी से भी नहीं हटाया जाएगा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उन्होंने कहा था कि हरियाणा में गेस्ट टीचर्स रिटायरमेंट यानि 58 साल की उम्र तक नौकरी पर बने रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit