चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में मंगलवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई अहम फैसलों पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई है. इस बैठक में प्रदेश सरकार ने हिंदी आंदोलन- 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन को 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रूपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन और अन्य सुविधाएं योजना 2018 के तहत, मासिक पेंशन को 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 15 हजार रूपए करने का प्रस्ताव पास किया गया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले की मातृभाषा सत्याग्रहियों ने जमकर सराहना की है.
हिंदी भाषा के सम्मान के लिए उठाई थी आवाज
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि बढ़ी हुई पेंशन तत्काल प्रभाव से लागू होगी. आपको बता दें कि साल 1957 में, तत्कालीन पंजाब के कई हिंदी भाषी लोगों ने अपनी मातृभाषा के सम्मान, प्रचार और कार्यान्वयन के लिए आंदोलन किया था और उन्हें मातृभाषा सत्याग्रही कहा जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!