हरियाणा सरकार ने बुजुर्गो को दी बड़ी सौगात, बुढ़ापा पेंशन में 250 रूपए की बढ़ोतरी

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री BJP- JJP गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश कर रहे हैं. हरियाणा के 2023-24 बजट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपए का बजट में प्रस्ताव किया है. यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6% की वृद्धि है. उन्होंने कहा कि नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है. इस बजट में सीएम खट्टर ने बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी का तोहफा भी दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

bhudapa pension

बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी

हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवा समेत कई अन्य वर्गों को पेंशन में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. वर्तमान में यह पेंशन 2,500 रुपए प्रति महीना मिल रही है लेकिन अब इसमें 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अब यह पेंशन बढ़कर 2,750 रुपए प्रति महीना मिलेगी.

1 अप्रैल से मिलेगा लाभ

हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ी हुई पेंशन का लाभ 1 अप्रैल 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा. वर्तमान में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा और दिव्यांग पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ 29.71 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को मिल रहा है. इसके साथ ही सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन पात्रता आय दो लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए करने की घोषणा की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

 

बीजेपी के साथ मिलकर गठबंधन में सरकार चला रही दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने बुजुर्गों को 5 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन देने का वायदा किया था. जिसको लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस लगातार उन पर निशाना साधती रहती है. हालांकि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बार- बार कहते रहते हैं कि बुढ़ापा पेंशन 5 हजार रुपए न होने की टीस उनके मन में भी है लेकिन गठबंधन की मजबूरी उनके आड़े आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit