पटवारियों को बड़ा तोहफा, हरियाणा सरकार ने 6600 रुपए बढ़ाया ग्रेड- पे

चंडीगढ़ | ग्रेड- पे सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे पटवारियों को हरियाणा की गठबंधन सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सरकार ने इनकी दस साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए 6,600 रुपए ग्रेड- पे बढ़ा दिया है. अब पटवारियों को 32,100 रुपए मिलेंगे जबकि इससे पहले उन्हें 25,500 रुपए ग्रेड- पे मिलता था. वित्त आयुक्त द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Salary Rupee

दस साल पुरानी थी मांग

बता दें कि 2011 से पहले हरियाणा में राजस्व पटवारी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं हुआ करती थी लेकिन प्रदेश सरकार ने इस योग्यता को बढ़ाकर ग्रेजुएशन कर दिया था. योग्यता बढ़ाए जाने पर भी पटवारियों को पुराना ग्रेड- पे 25,500 रुपए ही दिया जा रहा था. इसके विरोध में पटवारी पिछले लंबे समय से सरकार के खिलाफ रोष जताते आ रहें थे. वह कई सालों से ग्रेड- पे बढ़ाने की मांग करते हुए अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

26 दिसंबर को शुरू किया था आंदोलन

ग्रेड- पे सहित कई अन्य मांगों को लेकर पूरे हरियाणा से पटवारियों ने सरकार के खिलाफ 26 दिसंबर से आंदोलन शुरू कर दिया था. सभी जगहों से कामकाज छोड़कर पटवारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सीएम मनोहर लाल ने नए साल पर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद पटवारी धरना समाप्त कर अपनी ड्यूटी पर लौट गए थे.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

दुष्यंत चौटाला का ट्वीट

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पटवारियों की मांग और उनकी जिम्मेदारियों को देखते हुए सरकार ने आज उनका ग्रेड- पे एवं वेतनमान बढ़ाने का फैसला लिया है. अब राजस्व विभाग के पटवारियों को 32,100 रुपए की एंट्री- पे वाला पे- स्केल मिलेगा. उन्होंने सभी पटवारियों से निवेदन करते हुए कहा कि वो जनहित और राज्य के विकास के लिए काम करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit