हरियाणा सरकार ने पटवारियों को दी बड़ी सौगात, ग्रेड पे में हुई बढ़ोतरी

चंडीगढ़ | देशभर में अगले साल लोकसभा चुनाव और फिर हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में चुनावी माहौल को देखते हुए हरियाणा की मनोहर सरकार हर वर्ग को सौगातें देने का काम कर रही है. सीएम मनोहर लाल हर विभाग के कर्मियों को खुशखबरी दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब पटवारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Rupees Money

पटवारियों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी

हरियाणा सरकार ने राजस्व विभाग के पटवारियों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी कर दी है. पहले पटवारी को 25,500 का स्केल मिलता था लेकिन अब उन्हें 32,100 का स्केल मिलेगा. 1 जनवरी 2024 से इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. प्रदेश सरकार के इस फैसले से 1,800 पटवारी लाभान्वित होंगे.

गौरतलब है कि स्केल बढ़ाने की मांग को लेकर पटवारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पटवारियों को आशवस्त किया था कि जल्द इसका समाधान किया जाएगा. वहीं, हरियाणा पटवारी एसोसिएशन ने इसे अधूरा बताया है और साल 2016 से इस फैसले को लागू करने की मांग की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

गौर हो कि 2011 से पहले प्रदेश में राजस्व पटवारी की योग्यता कक्षा दस थी. इसके बाद, सरकार ने योग्यता बीए कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद पटवारियों को कक्षा दस के ग्रेड पे 25,500 रुपये वेतन मिल रहा था. ऐसे में सरकार की इस बढ़ोतरी से पटवारियों को निश्चित तौर पर राहत पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit