हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की हुई बल्ले- बल्ले, सरकार ने बढ़ाया मानदेय

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों में 10 में से 5 सीटों पर हार का मुंह देखने वाली BJP की हरियाणा सरकार (Haryana Govt) इसी साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर वर्ग को रिझाने में जुट गई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने आज हरियाणा के शहरी और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है.

Nayab Singh Saini

सफाई कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया है कि नगर पालिका, निगमों और पंचायतों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के मानेदय में 1,000 से 2,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बताया कि शहरों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के मानदेय में 1,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद उनका मानदेय 17 हजार रुपए प्रति माह हो गया है.

सीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के मानदेय में 2,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद उनका मानदेय 14 हजार से बढ़कर 16 हजार रूपए हो गया है. बता दें कि इससे पहले साल 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सफाई कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की थी.

सफाई कर्मचारी पोर्टल बनाने की घोषणा

 

हरियाणा के सीएम सैनी ने सफाई कर्मचारी पोर्टल बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये पोर्टल डिस्ट्रिक्ट वाइज बनेगा, जितने भी लोग उसपर रजिस्टर करेंगे और साथ ही जितनी भी आवश्यकता रहेगी, वो वहां से उठाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उठा करके उन्हें 13 हजार रुपए का मानदेय तुरंत मिल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!