हरियाणा में गौशालाओं के लिए अच्छी खबर, चारे के लिए दी जाने वाली सब्सिडी राशि में 5 गुना बढ़ोतरी

चंडीगढ़ | हरियाणा में गौ संरक्षण की दिशा में सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) द्वारा लगातार समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं. आज प्रदेश की सड़कों और खेतों में आवारा गौवंश एक बड़ी समस्या बन चुकी है. प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने अथक प्रयासों की बदौलत न केवल इस समस्या के समाधान में जुटी हुई है, बल्कि गौवंश को एक बेहतर आसरा मिल सके इसको लेकर भी निरंतर प्रयासरत हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार 25 दिसंबर को मनाएगी सुशासन दिवस, चेक करें जिलावार मुख्य अतिथियों की लिस्ट

Cattel Chara Cow Gay

चारे की सब्सिडी राशि में 5 गुना की बढ़ोतरी

राज्य सरकार गौशालाओं के विकास और गौवंश के कल्याण के लिए लगातार बजट बढ़ा रही है. इसी कड़ी में सैनी सरकार ने गौवंश देखभाल के तहत गौशालाओं को दिए जाने वाले चारे की दैनिक मात्रा में पांच गुना की बढ़ोतरी की है. सरकार के इस फैसले से बेसहारा गौवंश को संभाल रही गौशालाओं को आर्थिक मदद मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, HSSC ने बनाएं अपने रूल्स

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के फैसले के मुताबिक, अब प्रति गाय प्रति दिन 20 रुपये, नंदी को प्रति दिन 25 रुपये और बछड़े/बछड़ी को प्रति दिन 10 रुपये चारा सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे. इसके लिए 211 करोड़ रूपए की बजट राशि का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ताकि लोग गौवंश को सड़कों पर छोड़ने की बजाय नजदीकी गौशाला तक पहुंचा सकें. सरकार बेसहारा गौवंश को रखने वाली गौशालाओं को निरंतर आर्थिक मदद दे रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit