चंडीगढ़ | पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा गन्ने का रेट बढ़ाने के बाद अब हरियाणा सरकार भी रेट बढ़ाने की तैयारी कर रही है. पेराई सीजन से पहले सीएम मनोहर लाल इसका ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में गन्ने के रेट में 20 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया था. अब पंजाब में गन्ने का भाव 380 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है जबकि हरियाणा में गन्ने का भाव 362 रुपए प्रति क्विंटल हैं.
बता दें कि पंजाब और हरियाणा में गन्ने का भाव उपर रखने को लेकर होड़ मची रहती है. अब फिर पंजाब सरकार ने पेराई सीजन से पहले रेट बढ़ाकर हरियाणा की मनोहर सरकार को दबाव में ला दिया है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि हरियाणा में गन्ने के रेट में 20 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ोत्तरी हो सकती है.
शुगरफेड चैयरमेन व शाहाबाद से JJP विधायक रामकरण काला ने कहा कि गठबंधन सरकार किसानों के हित में सदैव तत्पर खड़ी रहती है. गन्ने का भाव बढ़ाने को लेकर सीएम मनोहर लाल से बातचीत हो चुकी है और जल्द-ही किसानों को रेट बढ़ोत्तरी का तोहफा दिया जाएगा.
नवंबर के पहले सप्ताह में गन्ना पराई का सीजन शुरू
हरियाणा में इस बार गन्ने का पेराई सत्र नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में शुरू होगा. इसके लिए सभी तैयारियां अक्टूबर माह के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी. हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने मंगलवार को सहकारी फेडरेशन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस सीजन 500 लाख क्विंटल गन्ना पराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि पंजाब के बाद जल्द ही हरियाणा में भी गन्ने के रेट में बढ़ोत्तरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना राशि का भुगतान करना सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में शुगर मिलों में गन्ने का बीज किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर गन्ना किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित किया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!