हरियाणा सरकार ने बिजली क्षेत्र में गरीब लोगों को दी 180 करोड़ रूपए की राहत, यमुनानगर में बनेगा नया थर्मल पॉवर प्लांट

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार 5वीं बार बजट पेश करना मेरे लिए गर्व की बात है. इस बार सदन में सीएम ने किसान- जवान और राज्य के विकास पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं करते हुए आम जनता के लिए कई ऐलान किए.

thermal power plant

5805 गांवों को 24 घंटे बिजली

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट पेश करते हुए कहा कि मेरा गांव- जगमग गांव योजना के तहत 5,805 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है. यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट के लिए 6,900 करोड़ रूपए की लागत से इसके निर्माण का टेंडर हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को दिया गया है.

उन्होंने बताया कि ओडिशा में स्थापित होने वाले प्रस्तावित पिट- हेड थर्मल पावर प्लांट से 800 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए हरियाणा पावर खरीद केंद्र द्वारा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम महानदी बेसिन पावर लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  अब एक साल में कर पाएंगे बीएड डिग्री, 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना होगी जारी

गरीब लोगों को बड़ी राहत

सीएम ने बताया कि सबसे गरीब लोगों को राहत देने के लिए 2 किलोवाट तक घरेलु कनेक्टेड लोड वाले टैरिफ श्रेणी- 1 के उपभोक्ताओं के लिए एम.एम.सी. को खत्म कर दिया गया है. इस कदम से सबसे गरीब परिवारों को लगभग 180 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit