चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से दिशा-निर्देशों के साथ-साथ जिलेवार चीफ गेस्ट की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. वहीं, इस दिन राज्यस्तरीय कार्यक्रम गुरुग्राम में आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
जिला स्तर पर भी सुशासन दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए मंत्रियों और सांसदों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह इस आयोजन को सफल बनाने में ज़रूरी संसाधन की व्यवस्था करवाएं. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को हरियाणा सरकार सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी. 25 दिसंबर को उनका जन्म हुआ था.
जिलेवार मुख्य अतिथियों की लिस्ट
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद, विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण कैथल और अनिल विज सिरसा में आयोजित होने वाले सुशासन दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार हिसार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भिवानी, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह नूंह और पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा करनाल में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
इसी तरह विपुल गोयल रेवाड़ी, अरविंद शर्मा महेंद्रगढ़, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा झज्जर, श्रुति चौधरी फतेहाबाद, कृष्ण बेदी यमुनानगर, आरती सिंह राव पलवल, डिप्टी स्पीकर कृष्णलाल मिड्ढा रोहतक, राज्य मंत्री राजेश नागर कुरुक्षेत्र, राज्य मंत्री गौरव गौतम सोनीपत, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा पानीपत, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला जींद, सांसद नवीन जिंदल पंचकूला, सांसद धर्मवीर सिंह चरखी दादरी और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा अंबाला में होने वाले सुशासन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!