चंड़ीगढ़ | हरियाणा सरकार ने 2023 का कैलेंडर जारी कर दिया है. कर्मचारियों को पूरे साल में 127 छुट्टियां मिलेंगी. इनमें से 53 रविवार और 52 शनिवार को पड़ती हैं. इसी तरह 18 सार्वजनिक अवकाश होंगे जबकि 14 वैकल्पिक अवकाश में से कर्मचारी तीन अवकाश ले सकेंगे. खास बात यह है कि इस बार दिवाली समेत अन्य त्योहार शनिवार और रविवार को आ रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों को आठ छुट्टियां कम मिल सकेंगी. इनमें गुरु रविदास जयंती 5 फरवरी रविवार को पड़ रही है.
महाशिवरात्रि 18 फरवरी शनिवार, ईद उल फितर और परशुराम जयंती 22 अप्रैल शनिवार, संत कबीर जयंती 4 जून रविवार, शहीदी दिवस 23 सितंबर शनिवार, महाराजा अग्रसेन जयंती 15 अक्टूबर रविवार, महर्षि वाल्मीकि जयंती 28 अक्टूबर शनिवार और दीपावली 12 नवंबर रविवार.
मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना
इसकी अधिसूचना शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जारी की.
- पहली अनुसूची में उन सार्वजनिक अवकाशों की सूची है जिन पर हरियाणा सरकार के अंतर्गत आने वाले राज्य (सरकारी) कार्यालय आदि बंद रहेंगे. इन दिनों की कुल संख्या 18 है. हालांकि इनमें शनिवार और रविवार को पड़ने वाले 8 दिनों की छुट्टियां सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं क्योंकि इन दोनों दिनों में राज्य सरकार के कार्यालय सामान्य रूप से बंद रहते हैं.
- दूसरी अनुसूची में 14 वैकल्पिक अवकाश (प्रतिबंधित अवकाश) सूचीबद्ध हैं, जिनमें से सरकारी कर्मचारी (आउटसोर्सिंग नीतियों वाले सहित) पूरे कैलेंडर वर्ष में कोई भी तीन अवकाश ले सकते हैं. साल 2018 से पहले इन वैकल्पिक छुट्टियों की संख्या सिर्फ दो थी.
- तीसरी अनुसूची में राज्य में स्थित अदालतों को छोड़कर राज्य के लिए घोषित 18 सार्वजनिक अवकाशों की सूची है, जो निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के तहत घोषित हैं.
See Calender 2023- Click Here
कहा जाता है बैंक अवकाश
इन्हें आम तौर पर बैंक अवकाश भी कहा जाता है क्योंकि न केवल सभी प्रकार के बैंक राज्य में परन्तु अन्य संगठित व्यापारिक एवं व्यावसायिक संस्थान आदि इन अवकाशों पर बंद रहते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!