हरियाणा सरकार ने शुरू किया मिशन 60 हजार नौकरी, केवल इन युवाओं को मिलेगा रोजगार

चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की बाट जोह रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में कुरूक्षेत्र पहुंचे सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले कुछ महीनों में प्रदेश के 60 हज़ार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. हालांकि, यह मौका उन्हीं युवाओं को ही मिलेगा, जिनकी परिवार की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है.

cm khattar

लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रुप C व D पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूरी कर ली जाएगी. ग्रुप D के लिए लगभग सवा तीन लाख उम्मीदवारों ने सीईटी परीक्षा में भाग लिया था. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन के भीतर ग्रुप D की नौकरी पर साढ़े 13 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग दे दी जाएगी. वहीं, ग्रुप C भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मिशन 60 हजार के तहत, प्रदेश सरकार 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के 7,500 युवाओं को वन मित्र नियुक्त करेगी, जो तीन साल तक रोपे गए पौधों की देखरेख करेंगें. इसके लिए उन्हें प्रत्येक महीने 15 हजार रूपए सैलरी दी जाएगी.

इसके अलावा, हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से 15 हजार संविदा कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. सीएससी के लिए साढ़े 7 हजार ई- सेवा मित्र नियुक्त किए जाएंगे. वहीं, विदेशी सहयोग विभाग के माध्यम से 5 हजार ऐसे युवाओं को विदेश में रोजगार की सुविधा प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

प्रशिक्षित कर ठेकेदारी के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित

हरियाणा सीएम ने कहा कि मिशन 60 हजार के तहत सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ डिग्री वाले 15 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने और उन्हें ठेकेदारी के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार इन्हें बिना किसी गवाह की आवश्यकता के 1 साल के लिए 3 लाख रुपये का ऋण भी देगी. इस कार्यक्रम के तहत, प्रशिक्षित युवाओं को 25 लाख रुपये तक के कार्यों के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी. यह गारंटी सरकार देगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit