चंडीगढ़ | आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरियाणा में हर घर पर 11 से 17 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाएगा. इसे जन अभियान बनाने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.
मुख्य सचिव ने दिए दिशा निर्देश
इस संबंध में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिवों, जिला उपायुक्तों और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि सभी का यह परम कर्तव्य है कि तिरंगे का सम्मान करें.
तिरंगा देश की शान
मुख्य सचिव ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है और देश के सभी नागरिक सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने घर पर तिरंगा फहराने का अवसर प्राप्त हो रहा है. तिरंगा हर भारतीय का गर्व है, देश के सम्मान में हरियाणावासी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा फहराएगा.
बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने इस अभियान की रूपरेखा रखी. उन्होंने कहा कि तिरंगा भारत की आन-बान-शान है. हमें इस अभियान को सफल बनाना है और नागरिकों में देशप्रेम की भावना का संचार करना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!