हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा, कामकाजी महिलाओं के लिए इन जिलों में बनेंगे हॉस्टल

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को चंडीगढ़ में प्रशासनिक सचिवों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम बजट में नागरिकों के हितार्थ की गई योजनाओं एवं घोषणाओं को तुरंत प्रभाव से क्रियान्वयन करें ताकि आमजन को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके. उन्होंने 15 विभागों की लगभग 67 नई घोषणाओं पर विस्तार से समीक्षा कर उन्हें समयबद्ध ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए.

cm khattar

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना काल और फिर किसान आंदोलन की वजह से विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों के क्रियान्वयन में रुकावटें पैदा हुई लेकिन अब हमें इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ कर लोगों को जल्द-से-जल्द लाभ प्रदान करना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा प्रहरी योजना के तहत, 80 साल से अधिक आयु के अकेले रहने वाले बुजुर्गो का हर माह हालचाल पूछने के लिए सम्पर्क स्थापित किये जाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

इन जिलों में बनेंगे हॉस्टल

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि काम के उद्देश्य से इन शहरों में प्रदेश की अन्य जगहों से बहुत से महिलाएं रहती है, ऐसे में उनके रहने के लिए जल्द ही हॉस्टल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो. ऐसी महिलाओं को जगह के अभाव में पीजी में रहने पर मजबूर होना पड़ता है और यह उनके लिए काफी खर्चीला होता है. इसके अलावा, औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए क्रैच सैंटर चलाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.80 लाख रुपए से कम आए वाले परिवारों के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू कोचिंग सैंटर तुरंत प्रभाव से शुरू किए जाएं. चिरायु हरियाणा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पोर्टल तैयार किया जाए ताकि उनका रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की जा सके. स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाली चेरिटेबल संस्थाओं का इसमें सहयोग लिया जाए, जिससे लोगों का स्वास्थ्य चैकअप जल्द हो सके. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के कार्यो में तेजी लाई जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit