हरियाणा सरकार की किसानों को 2 बड़ी सौगात, अभिभाषण में राज्यपाल ने दी जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ हुई है. बुधवार को सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अभिभाषण में सरकार की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प दोहराते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने किसानों के लिए सुविधाओं और राहत का पिटारा खोला है.

Kisan Fasal

आधुनिक पैक्स समूह गठित करने की योजना

राज्यपाल ने अभिभाषण में बताया कि राज्य सरकार जल्दी ही किसान उत्पादक संघ (EPO) तथा सहकारी संगठन पैक्स का बड़ा नेटवर्क खड़ा करेगी. राज्य में करीब 500 आधुनिक सीएम पैक्स समूह गठित करने की योजना है. यह ईपीओ और पैक्स समूह किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण देंगे, उन्हें मंडियों में फसल की आसान बिक्री की जानकारी देंगे तथा किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु वन स्टाप सेंटर का काम करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के वन विभाग में पिछले 14 सालों से नहीं हुई कोई भी भर्ती, पहले से ज्यादा पद पड़े हैं खाली

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इन कृषक समूहों और पैक्स समूहों को अनाज भंडारण के लिए गोदाम बनाने का काम भी देने वाली है. गोदाम बनाने के लिए एक समूह को करीब 1 करोड़ रुपये की ब्याज मुक्त राशि मुहैया कराने का इरादा सरकार का है.

अब 48 घंटे में मिलेंगे फसल बिक्री के पैसे

गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि सीएम नायब सैनी की सरकार नकली बीज, नकली कीटनाशक और नकली खाद की बिक्री रोकने के लिए जहां कानून बनाने जा रही है, तो वहीं अब किसानों को उनकी फसल बिक्री के पैसे का भुगतान 72 घंटे की बजाय 48 घंटे में करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी; लाया जाएगा नया बिल

उन्होंने बताया कि अब धान की बजाय किसी अन्य फसल की बिजाई करने अथवा खेत खाली रखने पर किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की राशि प्रदान की जाएगी, जबकि पहले 7 हजार रुपए मिलते थे. इसके अलावा, अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने 1716 तालाबों के जीर्णोद्वार, गंदे पानी के उपचार तथा प्रबंधन की नीतियों को जारी रखने की बात विधानसभा में कही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit