हरियाणा सरकार जल्द देगी बड़ी सौगात, पशुओं के लिए खरीदेगी 70 ऐंबुलेंस

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार जल्द ही 11.20 करोड़ रुपये की लागत से पशुओं के लिए आधुनिक सेवाओं से लैस 70 एंबुलेंस खरीदेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में और कृषि मंत्री जेपी दलाल के नेतृत्व में पशुपालन एवं डेयरी विभाग एम्बुलेंस खरीद प्रक्रिया को पूरा करने में जुटा है. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद सभी एंबुलेंस पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर चलाई जाएंगी ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति में पशुपालक को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. दरअसल, केंद्र सरकार की योजना पर हरियाणा सरकार तेजी से काम कर रही है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Cow and Buffalo

हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से इस बारे में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल से विस्तृत चर्चा हुई थी. प्रदेश में 70 लाख पशु, दो प्रखंडों पर एक एंबुलेंस होगी. चूंकि, हरियाणा में पशुओं की संख्या 70 लाख है इसलिए केंद्र की ओर से राज्य को अभी 70 एंबुलेंस खरीदने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

हरियाणा सरकार ने केंद्र की योजना के तहत 70 आधुनिक पशु एम्बुलेंस खरीदने के लिए कदम उठाए हैं. पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मुताबिक अब दो ब्लॉक पर एंबुलेंस देने का विचार है. अगर यह सेवा सुचारू रूप से चलती रही तो दूसरे चरण में और एंबुलेंस मिल सकती हैं. कई बार बेसहारा पशु ट्रकों और बड़ी गाड़ियों से टकरा जाते हैं जिस वजह से उन्हें घायल अवस्था में ही सड़कों के किनारे दम तोड़ना पड़ता है. इसी वजह से सरकार यह सुविधा लेकर आई है ताकि पशुओं को समय रहते अस्पताल में भर्ती करा वर्कर उनका इलाज किया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit