हरियाणा सरकार की बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी राहत, इन्हें मिलेगा 7 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें राहत प्रदान की है. बता दें कि पिछले दिनों सूबे के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिससे गांवों, शहरों से लेकर खेतों तक चारों ओर पानी खड़ा हो गया था. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे तो कई जिलों को सरकार ने बाढ़ प्रभावित घोषित किया था.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Rupees Money

दोबारा धान लगाने वाले किसानों को मुआवजा

सीएम मनोहर लाल ने बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बाढ़ की वजह से जिन किसानों को धान की फसल में नुकसान पहुंचा था और उन्होंने दोबारा धान की रोपाई की है तो ऐसे किसानों को 7 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. बता दें कि सिरसा, फतेहाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद किसानों द्वारा फिर से धान की रोपाई की गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

गौरतलब है कि मानसून सीजन में सूबे के कई ज़िलों जिनमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, यमुनानगर शामिल हैं. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया था. भारी बारिश के चलते नदियां ओवरफ्लो होने से कई इलाकों में पानी ही पानी जमा हो गया था. किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. ऐसे में सरकार के इस फैसले से किसानों को कुछ हद तक राहत पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit