चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने खिलाड़ियों को एक और बड़ी सौगात दी है. बता दें कि गत दिनों प्रदेश सरकार ने सूबे के खिलाड़ियों को ग्रुप C की नौकरियों में आरक्षण देने का फैसला लिया था, जिसमें तीन और विभागों को शामिल किया गया है. तीन नए विभागों में जेल विभाग, वन एवं वन्य जीव विभाग और ऊर्जा विभाग को शामिल किया गया है. इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिसूचना जारी कर दी है.
इससे पहले 4 विभागों में था आरक्षण
बता दें कि पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन शौषण के आरोप लगने के बाद फिलहाल खेल मंत्रालय का जिम्मा खुद सीएम मनोहर लाल संभाल रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही सरकार ने चार विभागों गृह विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट खेल व्यक्ति (ओएसपी) और पात्र खेल व्यक्ति (ईएसपी) की श्रेणी के तहत खिलाड़ियों को आरक्षण देने का फैसला लिया था. अब तीन और विभागों के शामिल करने पर खिलाड़ियों के लिए आरक्षण मिलने के विभागों की कुल संख्या 7 हो गई है.
Chief Secretary Sh Sanjeev Kaushal presided over the meeting of 2nd Governing Body of Haryana Society for Social Audit for the MGNREGA today. It was decided in the meeting to constitute a 3-member committee headed by SDO(Civil) at Distt. level to strengthen the social audit unit.
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 27, 2023
जल्द होगी बड़ी भर्ती
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. हमारे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही हरियाणा का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गूंजता है. हमारे खिलाड़ी हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द खेल विभाग में खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
सीएम ने कहा कि खेल विभाग में जल्द ही 659 पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी. हालांकि, इन पदों पर भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से की जाएगी. खेल विभाग की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए सीएम मनोहर लाल को प्रस्ताव भेजा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!