चंडीगढ़ | आधुनिकता के इस युग में कृषि के साथ- साथ पशुपालन व्यवसाय में किसानों की रूचि बढ़े, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा समय- समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है ताकि किसान अतिरिक्त आमदनी कर सकें. इसी कड़ी में हरियाणा की मनोहर सरकार देशी गायों की खरीद पर सब्सिडी दे रही है. इसके लिए इच्छुक किसानों और पशुपालकों को आवेदन करना होगा.
ऐसे लोगों को मिलेगा लाभ
बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने देशी नस्ल की गायों की खरीद पर किसानों को 25,000 रुपये तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है. इस सब्सिडी के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निर्धारित पोर्टल पर पंजीकृत दो से पांच एकड़ भूमि वाले और स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को देशी गाय की नस्ल खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 50 हजार एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर प्रखंड में प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देसी गाय की खरीद पर 25 हजार रूपये तक की सब्सिडी और जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम किसानों को नि:शुल्क दिए जाएंगे. ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा.
हरियाणा सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती का मूल उद्देश्य खान-पान को बदलना है, इसके लिए हमें “खाद्यान्न ही औषधि है” की धारणा को अपनाना होगा. प्राकृतिक खेती ही इसका एकमात्र रास्ता है. ऐसा होने से खेती में लागत कम होगी. किसानों की आय में इजाफा होगा और लोगों की सेहत ठीक रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!