हरियाणा सरकार ग्राम दर्शन पोर्टल के जरिए सुनेगी लोगों के मन की बात, जानिए क्या है तरीका?

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता को नए साल पर बड़ी सौगात दी है. सूबे की जनता के लिए राहत भरा कदम उठाते हुए सरकार ने आनलाइन gramdarshan.haryana.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है जहां ग्रामीण आंचल के निवासी अब सरकार को विकास कार्यों संबंधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन माध्यम से दे सकेंगे.

cm and dushant

सरकार के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक, सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है. इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है. यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी. प्रदेश सरकार ने इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों की प्राथमिकताएं तय करें. उन्होंने बताया कि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

ग्राम दर्शन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति केवल अपने स्थाई निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकेगा. ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझाव और मांग सीधे सरपंच/ पंचायत समिति सदस्य/ जिला परिषद सदस्य/ विधायक और सांसद को दिखाई देंगे. सभी जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र के ही सुझाव डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे, जिन्हें संबंधित जनप्रतिनिधि संस्तुति के साथ आगे बढ़ा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

पोर्टल पर सुझाव/ शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एक आईडी जेनरेट होगी जो संबंधित आवेदक को SMS के माध्यम से मिलेगी. इसके साथ ही आवेदक को समय- समय पर सुझाव/ शिकायत पर हुई कार्रवाई की अपडेट सूचना एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit