चंडीगढ़ | देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है. आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति के लोगों को खास सौगात देने जा रही है. ऐसे लोगों को सरकार महान संतों से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएगी और इसके लिए हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अनुसूचित जाति से संबंधित लाभार्थियों को अंत्योदय सरल केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए अनुसूचित जाति के लोगों से आवेदन मांगे गए हैं. ऐसे लोगों को आवेदन करते समय जाति प्रमाण- पत्र, निवास प्रमाण- पत्र, वोटर आईडी, राशन कार्ड और गैर- सरकारी कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र साथ में संलग्न करना अनिवार्य होगा.
100 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवेदकों का रजिस्ट्रेशन ‘पहले आओ- पहले पाओ’ के आधार पर होगा. चयनित लाभार्थियों को सरकार द्वारा 1,000 रुपए की नकद राशि या सेकंड क्लास ट्रेन टिकट और आने- जाने के वास्तविक व्यय की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा महान संतों से जुड़े धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अनुसूचित जाति से संबंधित लाभार्थी अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।#DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) February 13, 2023